*एकौना थाने पर एसडीएम, सीओ ने की जनसुनवाई*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
🟥रुद्रपुर देवरिया।
शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कोतवाली थाने पर नायब तहसीलदार करण सिंह के समक्ष, एकौना में एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला,सीओ पंचम लाल, मदनपुर में तहसीलदार अभयराज के समक्ष प्रार्थना पत्र पड़े। रुद्रपुर में एक शादीशुदा महिला अपने तीन बच्चियों के साथ पहुंची जिसने नायब तहसीलदार को पत्रक देकर अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बेबी देवी पत्नी अनिल निषाद ग्राम बिट्ठलपुर पिपरा कछार अपने तीन बच्चियों नंदनी 11 वर्ष, रिया 8 वर्ष, दिव्या 5 वर्ष के साथ पहुची और नायब तहसीलदार को पत्रक देकर बताया कि हमारे पति द्वारा अपने परिवार की मर्जी से दूसरी शादी कर ली है और मना करने पर उन्होंने मारपीट करके घर से भगा दिया जिस कारण हम भृगुसरी स्थित अपने मायके पिता के घर चली आई हूं पिता द्वारा परिजनों से बातचीत करने पर उल्टे गली गलौज दिया हैं जिसे देखते हुए तत्काल रुप से कानूनी रोक लगाई जाए। मामले को लेकर नायब तहसीलदार ने थाने पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। थाना दिवस पर नगर के एक अस्पताल में बच्ची के मौत का मामला आया जिसमे पत्र देने वाले ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। थाना दिवस पर उप निरीक्षक अंजनी कुमार यादव समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।