✍️कानपुर मंडल ब्यूरो – सुभाष चन्द्र राणा*

*मो०8445850402*

🟥औरैया।* नेहरु युवा केन्द्र औरैया उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय आवासीय श्रमदान कार्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गुनौली विकास खण्ड अछल्दा में स्थित काली मंदिर के पास किया गया। विकास खण्ड अछल्दा के 40 युवाओ ने श्रमदान कार्य शिविर में नि:शुल्क सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया। श्रमदान कार्य शिविर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक युवा स्वच्छता कार्य करेंगे।आज प्रथम दिन आस-पास की सफाई ,योगा कार्य, वृक्षारोपण एवं दैनिक प्रशिक्षण शिविर में भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी भी इस शिविर के अन्तर्गत दी गयी। संध्या पर युवाओं द्वारा

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। विशेष सहयोग युवा मंडल अध्यक्ष गुनौली में गिर्राज सहयोग रहा। इस अवसर पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र औरैया ने 40 युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमदान कार्य महान कार्य होता है निशुल्क शौचालय सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य करने से क्षेत्रीय ग्रामीण जन को सुविधा उपलब्ध होगी। खुले में शौच मुक्त कार्य कराने में एक अनोखी पहल है। उपस्थित श्रवण कुमार वाथम एपीए नेहरू युवा केन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अजय राजपूत योगाचार्य औरैया द्बारा किया गया।