दोस्त को बचाने में विकास की चली गयी जान।

ग्रामीणों ने जाम किया रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग

दर्ज हुआ आठ पर मुकदमा

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर युवकों में हुई मारपीट की घटना में कैमरामैन पीट-पीटकर हत्या कर दी गई युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग को कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के सवल गढ़ही टोला निवासी अदालत निषाद के बेटे की शुक्रवार की रात तिलक का आयोजन था कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच डीजे पर भोजपुरी गाने युवक नाच रहे थे। इसी बीच युवकों के बीच मारपीट होने लगी गांव के ही कुछ लोगों ने अपने ही गांव के युवक दीपक को मारपीट कर घायल कर दिया दीपक को पिटता देख उसके दोस्त कैमरामैन विकास ने बीच-बचाव किया लेकिन गुस्साए युवक दीपक की जगह विकास को ही मारने पीटने लगे जिसमे विकास के सिर पर गंभीर चोट लग गयी। घायल अवस्था में परिजन उसे गौरी बाजार अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गम्भीर होने चिकित्सकों ने उसे देवरिया रेफर कर दिया जहा से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में विकास की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया वही गांव में तनाव की स्थिति बनने गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर गौरी बाजार रुद्रपुर मुख्य मार्ग को कुछ देर तक जाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जाम को समझा-बुझाकर के हटा दिया। मृतक के पिता दिनेश निषाद की तहरीर पर आठ नामजद युवकों पर धारा 304,147,148 504 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।