✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

 

🟥इन्हौना अमेठी। शनिवार को दोपहर पूरे जहान का पुरवा गांव में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत इन्हौना थाने पर समाधान दिवस में गांव सभा के मुखिया के प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव पुत्र सूर्य बख्श द्वारा की गई हैं। थाना दिवस के प्रभारी ने शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर हल्का लेखपाल और संबंधित पुलिस को जांच पडताल किये जाने की बावत दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक सिंहपुर थाना इन्हौना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी अहमदाबाद के पूरे जहान पुरवा गांव में इरफान पुत्र उस्मान तथा फुरकान पुत्र इसलाम आदि पर गांव सभा की महिला प्रधान कोमल यादव ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने गांव के तालाब को पाटकर उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, साथ ही उक्त लोगों ने इंटरलाकिग उखाड़ भी दिया है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना दिवस इंचार्ज ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है। देखना यह है कि तालाब की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने वाले लोगों को राजस्व व पुलिस विभाग कार्रवाई करता है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा ।