-तहसील के कुल11 विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

🟥मगहर।संतकबीर आचार्य रामबिलास इंटरकालेज मगहर के खेल मैदान में सोमवार को प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश सिंह की देख रेख में आयोजित दो दिवसीय तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी द्वारा ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की

 

सलामी के साथ अमन चैन का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर व श्रस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करती है।बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती।ऐसे

 

आयोजनों से प्रतिभाएं सामने आती हैं।यही बच्चे जिला,मंडल,प्रदेश फिर देश स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं।
उन्होंने विद्यालयों द्वारा इस तरह के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल के प्रति

 

जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सिहटीकर ध्रुवचन्द पाठक ने कहा कि यह प्रतियोगिता खेलकूद में बच्चों की प्रतिभा परखने का एक तरह से मापदंड होता है।खेल से झें शरीर स्वस्थ होता है वहीं मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है।आज सम्पन्न हुई एशियायी

 

 

खेलो में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लोगों को अशरीच्कित करदिया है।बच्चे ऐसी स्कूली प्रतियोगिता के माध्यम से ही अपनी प्रतिभा को आगे लेकर देश के लिये खेलने का अवसर प्राप्त करते हैं।अतिविशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य टुंम्पार राजदेव तिवारी ने कहा कि प्रतिभा किसी

 

 

की मोहताज नहीं होती हां सिर्फ उन्हें सही समय सही अवसर मिलना चाहिये।इसके लिए सकूलों की यह प्रतियोगिताएं हैं जिनसे इन प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक जोखू प्रसाद ने बताया कि तहसील स्तरीय माध्यमिक खेलकूद

 

 

प्रतियोगिता में संतकबीर इन्टरकालेज मगहर, हीरा लाल रामनिवास इन्टरकलेज ख़लीलाबाद,राजकीय बालिका इंटरकालेज ख़लीलाबाद,नेहरू कृषक इंटरकालेज ख़लीलाबाद,श्रीलाल बहादुर शास्त्री इंटरकालेज टुंपार,प्रह्लाद राय बालिका इंटरकालेज ख़लीलाबाद,श्रीधर मिश्र इंटरकालेज पड़रिया,मौलाना आजाद इंटरकालेज ख़लीलाबाद,इंटरकालेज भदाह,इंटरकालेज मूड़ाडीहा बेग,नरपति सिंह इंटरकालेज उजरौती कला सहित कुल 11माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेरहे हैं।आयोजक प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश सिंह ने बताया कि सीनियर बालक 800मीटर की दौड़ में संतकबीर इंटरकालेज मगहर के अंशु यादव प्रथम,विकास यादव मगहर द्वितीय तथा इंटरकालेज टुंम्पार के रामनाथ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जबकि सीनियर बालिका 800मीटर की दौड़ में हीरालाल की प्रिया सिंह प्रथम ,राजकीय कन्या इन्टरकलेज की पलक चौधरी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर बालक वर्ग 800मीटर में नेहरू के अतुल प्रथम,हीरालाल के लक्ष्मण गुप्ता द्वितीय तथा हीरालाल के संदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर बालिका वर्ग 800मीटर दौड़ में प्रह्लाद राय की सोनी प्रथम,नेहरू इंटरकालेज की अंचल द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटरकालेज की चांदनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सब जूनियर 600मीटर बालक वर्ग में टुंम्पार के अरुण यादव प्रथम,हीरालाल के आकाश यादव द्वितीय तथा हीरालाल के राघवेंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जबकि सबजूनियर 600मीटर बालिका वर्ग में रिया यादव मगहर प्रथम,प्रहलाद राय की आलिया द्वितीय तथा प्रहलाद राय की विध्यवासिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

 

सीनियर100मीटर बालक वर्ग,जूनियर बालक 100मीटर,सब जूनियर,सीनियर बालक 200 मीटर,जूनियर200मीटर,सब जूनियर के भी परिणाम रहे।इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण किया गया।ततपश्चात संतकबीर के छात्रओं के द्वारा श्रस्वती बन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

 

 

प्रधानाचार्य सिहटीकर ध्रुवचन्द पाठक,प्रधानाचार्य नेहरू रविन्द्र चौरसिया,प्रधानाचार्य टुंम्पार डाक्टर राजदेव तिवारी ,जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक जोखू प्रसाद,विनोद चौरसिया,प्रधानाचार्य भदाह सत्येंद्र कुमार चौधरी, प्रधानाचार्या अरुंधति,व्यायाम शिक्षक महेंद्र यादव,विवेकानन्द यादव,सभासद अवधेश सिंह,जिला स्काउट संगठन कमिश्नर रमेश यादव,राम कुंवर मौर्य,मुकेश यादव,दिनेश कुमार,मोहम्मद दीन, संतोष कुमार,महेश्वर सिंह,दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चंद,सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी,अष्टभुजा चौधरी,निसार अहमद,वागीश पांडेय,विष्णुदत्त मिश्र,बीरेंद्र यादव,गौरव यादव,सिद्धराज आदि लोग मौजूद रहे।