🔴बाराबंकी। जनपद की तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शेष जनपद की सभी तहसीलों में उप जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में संपन्न किया गया है। तहसील राम सनेही घाट में उपजिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिबेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस मे,पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट श्री रघुवीर सिंह, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा द्विवेदी ,एवं चकबंदी बिभाग, एवं स्वास्थ्य विभाग को छोड़ कर सभी विभागों के कर्मचारी गण मौजूद रहे। कुल 68प्रार्थना पत्र शिकायती प्राप्त हुए हैं। जिनमें से पुलिस विभाग के 15, राजस्व विभाग के 34 , विकास विभाग के 10 , अन्य विभाग के 5 शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं। निस्तारित 15, शिकायती प्रार्थना पत्र शेष 49 है। फरियाद सुननेआये सम्पूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियो की फरियाद उप जिलाधिकारी बिजय कुमार त्रिबेदी तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिह रामसनेही घाट एवं पुलिस उपाधिक्षक रघुवीर सिंह रामसनेही घाट ने सुना तथा संबधित क्रम चारियो कोअति शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश भी दिया है। उक्त तहसील दिवस में ज्यादातर चक मार्ग खलिहान घूर गड्ढा शमशान झील तथा पट्टे की आवंटित भूमियों से संबंधित मुद्दा छाया रहा है। तथा गोवंश के साहू द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाबत ही मामला किसान यूनियन द्वारा काफी जोर-शोर से उठाया गया।

✍️सूर्ज मणि पांडेय-ब्यूरो चीफ  बाराबंकी