🟥सूर्जमणिपाडेय ब्यूरोचीफ बाराबंकी

बाराबंकी ।जनपद के तहसील रामसनेही घाट मेआपदा/अतिवृष्टि अन्तर्गत लेखपाल/राजस्व निरीक्षक की बिना जाचं रिपोर्ट के ही तहसील रामसनेहीघाट मे तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों की मिली भगत से कूटरचित सूची तैयार करके उन्हें सहायता राशि दिये जाने एंव सरकारी आवास दिये जानेहेतु बिकास खडं बनीकोडर भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इस संबंध में एक लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र भारतीय

 

किसान यूनियन (धर्मेन्द्र)गुट ने दिनांक 10-9-2023कोआन लाईन सन्दर्भ संख्या 40017623041472 जिलाधिकारी बाराबंकी को देकर अवगत कराया है। दिये गये शिकायती प्रार्थना-पत्र मे फर्जी नामो को हटवाने एंव भ्रष्टाचार मे लिप्त धोखाधड़ी कूट रचना करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध जांच करवा कर मुक़दमा दर्ज कराने की मांग किया है।यह पूरा मामला ग्राम तासीपुर परगना सूरजपुर का है।तथा दिनांक 16-9-23को उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट से मिलकर एक प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया है।