*आज लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लेखपालो का प्रतिनिधि मंडल डीएम व एसडीएम राजातालाब से मुलाकात कर करेगा कार्यवाही की माँग*

वाराणसी*रोहनिया/-माननीय मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेंस नीति का धरातल पर यह हाल है कि खुद अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त है ताजा मामला तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार का है जिन पर तहसील राजातालाब के लेखपालों ने भ्रष्टाचार एवं शोषण का आरोप लगाया है ,लेखपालों का कहना है कि तहसीलदार राजातालाब द्वारा हमेशा मनमानी की जाती रही है एवं साथ साथ वो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है।लेखपालों ने तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार पर निम्नलिखित आरोप लगाएं हैं।तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार पर लेखपालों ने आरोप लगाया है की तहसीलदार राजातालाब सेफ शॉप जैसे नीजी कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे है और उत्पीड़न और शोषण का आलम ये है कि बहुत से लेखपाल को सस्पेंशन का भय दिखाकर उनसे जबदस्ती अपने अंडर सेफ शॉप का मेंबर बना दिया गया इस तरह से प्रत्येक लेखपालों से 25-25 हजार रूपये की वसूली की जा रही है जो एक तरह से भ्रष्टाचार के सफेदपोश अपराध के श्रेणी में आता है लेखपालों का कहना है कि तहसीलदार राजातालाब शासन के जनहित कार्यो में रूचि ना लेकर केवल अपने आनलाइन मार्केटिंग बिजनेस ” सेफ शॉप इंडिया” पर ध्यान केंद्रित किए हुए है और इसे आगे बढाने के लिए अपने सरकारी पद का दुरूपयोग करते हुए कर्मचारियों को डरा धमकाकर इस आनलाइन मार्केटिंग बिजनेस में ढकेला जा रहा है जिससे तहसीलदार का प्रमोशन हो सके और प्रमोशन हो भी चूका है।लेखपालो का कहना रहा कि तहसीलदार इस समय ” सेफ शॉप इंडिया ” में ” सिल्वर वाराणसी ” के पद पर प्रमोट हो चूके है और इनका लक्ष्य ” डायमंड वाराणसी ” होने का है और इसके लिए ये कुछ भी कर सकते है लेखपालो का यह भी कहना है कि अपने बिजनेस को बढाने के लिए तहसील के हर कर्मचारी अमीन,बाबू,संग्रह अनुसेवक सभी को इसके लपेटे में ले लिया है साथ ही साथ तहसीलदार पर लेखपालों ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार श्याम कुमार सेफ शॉप के लिए कर्मचारियों को मनमाफिक ट्रान्सफर का प्रलोभन भी दिया जाता है।लेखपालों ने तहसीलदार श्याम कुमार पर दूसरा यह आरोप लगाया है कि तहसीलदार राजातालाब का हाथ महिलाओं के उत्पीड़न में सने हुए है।तहसील राजातालाब में महिलाओं के लिए एक कक्ष आवंटित किया गया था जिसमें महिला लेखपालो के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था थी परंतु उक्त तहसीलदार द्वारा सेफ शॉप का मेंबर बनने पर इन्कार किए जाने से क्षुब्ध होकर उसका ताला तोड़कर अपने अंडर में ले लिया।तहसीलदार राजातालाब पर तीसरा आरोप लेखपालो ने लगाया है कि तहसीलदार राजातालाब द्वारा आय जाति निवास का लगभग 6 लाख रूपया कानूनगों के फर्जी आइडी बनवाकर हड़पने का आरोप लगाया,लेखपालो का कहना है कि तहसीलदार राजातालाब द्वारा एक बार सूची जारी करके सभी लेखपालो को भुगतान करने हेतू एक हस्ताक्षर युक्त सूची जारी की गयी थी जिसे तहसीलदार द्वारा पुनः हड़पने के नियत से 6 लाख रूपये रोककर शेष राशि का भुगतान करा दिया गया जबकि आय जाति के पैसे के आवंटन के लिए सभी लेखपालों ने सहमति का शपथपत्र भी दिया था।इस संबंध में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह का कहना है कि उक्त प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है इस तरह का भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त के संबन्ध में भ्रष्टाचारी तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतू जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की जाएगी।अगर कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी तो भ्रष्टाचारी तहसीलदार के विरूद्ध अपने ढंग से जवाब दिया जाएगा।वही इस बाबत तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार का कहना रहा कि इस समय मैं दिल्ली में हूँ आकर बात करूँगा।