न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पांडेय

गोरखपुर।सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में तहसीलदार न्यायिक सदर नीलम तिवारी ने सदर तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 3 मार्च को मतदान होने से पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर तहसील प्रशासन को अवगत कराएं की सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं जिन मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे 80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग जनों के लिए रैंप की व्यवस्था सहित शौचालय पानी बिजली आने जाने हेतु रास्ता स्वयं देख कर अवगत कराएं। जिससे मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके