प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता में 10 प्रतिभागी पुरस्कृत

🟥आजमगढ़। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जनपद आजमगढ़ में सिधारी स्थित हरिजन बस्ती में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि 14 अप्रैल को हर साल बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती देश भर में मनाई जाती है। बाबा साहेब एक सच्चे समाज सुधारक थे। भारत के संविधान को रचने में बाबा साहेब का बड़ा योगदान रहा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत के महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाना जाता है। अंबेडकर जी खुद एक दलित थे। इस वजह से उन्हें बचपन से ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। देश की आजादी से लेकर कानूनी संरचना को विकसित करने में उनकी भूमिका अहम थी, जिसका स्मरण लोग उनके जन्मदिवस पर करते हैं। उन्होंने बताया कि देश से जाति प्रथा जैसी कुव्यवस्था को हटाने के लिए बाबासाहेब ने तमाम आंदोलन किये थे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मध्य अंबेडकर जी के जीवन से संबंधित विषयों पर एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों निखिल, रीमा,आशा देवी, राजेंद्र प्रसाद, दीपिका, उज्जवल चंद्रा, निकिता, अरुण, अभिषेक, उर्मिला को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुभावती देवी, रामधारी प्रसाद, इंदु देवी, राधिका, फूलमती, बिंदु, रानी, मंजू, राजेश सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।