🔴वाराणसी! काशी कविता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पटल का विस्तार करते हुए डॉ भावना जैन सोनीपत हरियाणा को राष्ट्रीय प्रभारी काशी कविता मंच का बनाया है । विगत दिनों में काशी कविता मंच ने बच्चों के शिक्षा पर कार्य करते हुए हर दिन सीखें अभियान का क्रियान्वयन बहुत ही सुंदर ढंग से किया! लगभग 50 ई-बुक का निर्माण कर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व बेसिक शिक्षा के गुणात्मक उन्नयन के लिए वाराणसी जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह जी को समर्पित करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाती हुई भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया जी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर निर्मित ई-बुक जन्म दिवस विशेषांक को शीघ्र ही समर्पित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पास भेजने का आह्वान करेगा तब प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस पटल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मुख्य रूप से डॉ प्रीति चौधरी बुलंदशहर, अंजू सैनी गाजियाबाद ,अर्चना ओझा काशी, अंजना सिन्हा रायगढ़ , नरसिंहमौर्य वाराणसी सुनीता जौहरी वाराणसी, पुष्पा त्रिपाठी वाराणसी, अमिता सचान लखनऊ , मीना भाटिया गौतम बुधनगर ,आरती जिंदल हाथरस शालिनी सिंह कौशांबी , कविता यादव गौतम बुध नगर ,रवेद्र पाल सिंह रसिक मथुरा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है पटल के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आगामी आओ अंग्रेजी सीखें प्रशिक्षण की अग्रिम बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।