🟥लखनऊ  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज श्रीराम पार्क,नेहरू इंक्लेव, गोमती नगर में एक पहल मुस्कुराहट की एवं नीला जहान फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृच्छारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत फलदार पौधे आम,इमली,चीकू, आड़ू, लीची, सिन्दूर आदि के पौधे रोपित कर पेड़ बनने तक पालन पोषण करने का संकल्प लिया, इस अवसर पर डा.अन्जू ने बताया कि हम हर अवसर त्योहार होली, दिवाली, जन्मदिन आदि पर पौधरोपण करना जीवन का हिस्सा बना लिया है, जलदूत ने उपस्थित सभी को जल,जमीन, जंगल एवं जल श्रोतों के संरक्षण का संकल्प कराते हुए प्रकृति की ओर चलने का आवाह्न किया ।
इस अवसर पर डा० अन्जू वार्ष्णेय , श्री अरविन्द गुप्ता,बेबी आदित्री , जलदूत नंदकिशोर वर्मा, श्रीमती मधु रावत, रचना पांडेय, श्री इन्द्रेश कुमार गुप्ता,ममता सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।