🟥पुर बलिया
सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच धनबाद (झारखंड) के द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 143 जयंती के अवसर पर क्षेत्र के गढ़मलपुर सहुलाई निवासी युवा शिक्षाविद / साहित्यकार डॉ शैलेश कुमार सिंह को मुंशी प्रेमचंद “कलम श्री सम्मान – 2023” से अलंकृत किया गया है, यह सम्मान इन्हें सुदीर्घ हिंदी सेवा, साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व “साझा काव्य संग्रह मेरे राम” के लिए प्रदान किया गया है।
इससे पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर जागरूकता मंच द्वारा मुम्बई में इन्हें राष्ट्रीय “साहित्य शिखर सम्मान – 2023” से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा इन्हें उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद (आई०ए०एम०डी०) द्वारा “रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2019” तथा दलशृंगार बलदेव महाविद्यालय जयनगर (बिहार) द्वारा “मिथिला गौरव सम्मान 2022” व श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला द्वारा “सर्वोच्च शिक्षक सम्मान 2021” से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ सिंह के इस उपलब्धि पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो एच के सिंह, ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रो पी के भारती, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो हरे कृष्ण सिंह, डॉ जय शंकर सिंह, डॉ जमील हसन अंसारी सहित दर्जनों शिक्षाविदों व क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। अपनी इस उपलब्धि के लिए डॉ शैलेश कुमार सिंह ने सभी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।