🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔻भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा ब्लाक के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया कोठी में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया।मंगलवार को भोपतपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश दुबे के नेतृत्व में ग्रामीण अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए।समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।इस दौरान धरना के संयोजक ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वर्तमान में कोई डॉक्टर व फार्मासिस्ट नहीं है।जिससे यहां आने वाले मरीजों को इलाज का लाभ नहीं मिल पाता है।यहां के मरीजों को मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टरों की शरण में जाना पड़ता है।इस पिछड़े हुए इलाके का इस गम्भीर समस्या का स्वास्घ्य विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।यदि शीघ्र यहां डॉक्टर व फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।यहां मुख्य रूप से भोला मिश्र,नन्हे मिश्र,अशोक कुशवाहा, जगदीश मिश्र,मु० आलिम, फरीदन,मु० इस्लाम,मोनू मिश्र आदि मौजूद रहे।इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी बनकटा डॉ नवीन सिंह ने कहा कि न्यू पीएचसी चकिया कोठी में न्यू पीएचसी भिंगारी बाजार में तैनात डॉ अजित गुप्ता को सप्ताह में तीन दिनों के लिए अटैच किया गया था।लेकिन कुछ दिनों पूर्व शासन के निर्देश पर अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है, जिससे दिक्कतें आई हैं।डॉक्टर की नियुक्ति उच्चाधिकारियों के माध्यम से होना है।