सेमरियावां संत कबीर नगर / विकास खंड सेमरियावान के ग्राम पंचायत पैड़ी निवासी डा मोहम्मद मुदस्सिर ने एएमयू अलीगढ़ से एमडी डर्मेटोलॉजी (MD Dermatology ) में प्रथम श्रेणी में डिग्री प्राप्त की है।इनकी सफलता पर क्षेत्रीय जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर पुत्र श्री मोहम्मद अतीक ने इसी वर्ष माह अगस्त में एएमयू अलीगढ़ से एमडी डर्मेटोलॉजी में प्रथम श्रेणी से डिग्री प्राप्त की।
27वर्षीय डॉक्टर मुदस्सिर ने सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती से 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर के रूप में 2009 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। अलीगढ़ से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करके बिना कोचिंग किए उसी वर्ष 2011में एमबीबीएस टेस्ट में कामयाब हुए ।
एमबीबीएस के बाद एमडी नीट(NEET PG) में ऑल इंडिया रैंक 668 एवं एम्स में 335 रैंक प्राप्त की ।
अलीगढ़ एएमयू से (MD Dermatology) को चुना ।
बचपन से ही मेधावी छात्र रहे और कभी पीछे मुड़कर नही देखा। डॉ मुदस्सिर के परिवार मे माता पिता केअलावा दो भाई और दो बहन हैं। बड़ी बहन डॉक्टर शगुफ्ता यासमीन ने बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी की है। छोटी बहन सादिया आफरीन ने 2020 में एमबीबीएस किया है। बड़े भाई मोहम्मद मुजम्मिल सिंचाई विभाग बस्ती में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे भाई मुजाहिद इस्लाम AMU से M.Tech कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। इनके पिता श्री मोहम्मद अतीक पूर्वांचल बैंक में सीनियर मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
डा मुदस्सिर की इस सफलता पर हाजी मशहूर आलम चौधरी,गौहर अली खान,मो अहमद,जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा,निसार अहमद, मैनुद्दीन सिद्दीकी,मो अदनान,जफीर अली करखी, महेंद्र श्रीवास्तव,शोएब अहमद नदवी,फुजेल अहमद नदवी, अफजल अहमद नदवी प्रधान,फिरोज अहमद नदवी, प्रधान,अबरार अहमद प्रधान,जमालुद्दीन प्रधान,मुनीर अहमद प्रधान,एहताशाम चौधरी,मसरूर खान,अब्दुर्रहीम,जलालुद्दीन अंसारी,असरारुल हक,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद,शैलेंद्र वरुण,फूल चंद गुप्ता आदि ने बधाई और मुबारकबाद पेश किया है। आशा व्यक्त किया की ये जन सेवा में समर्पित एवं अग्रणी रहेंगे।