✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🛑बस्ती 14 जुलाई प्रशासन की लाख कोशिशों और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के तेज आवाज में डीजे ना बजाने की अपील के बाद भी कावड़ियों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने की वजह से एक कावड़िया की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी |

हरैया थाना क्षेत्र के बाहर कला गांव के पेट्रोल पंप के पास डीजे कंपटीशन में तेज ध्वनि के चलते एक कांवरिया बेहोश होकर गिर गया| साथी कांवड़ियों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी | डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हार्टअटैक आना बताया |
मृत कांवरिया की पहचान विनोद गुप्ता पुत्र भागीरथी उम्र 45 वर्ष निवासी देवरिया जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुयी |
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 200 वाट से ज्यादा की ध्वनि पर होनी चाहिए कार्यवाही परंतु 1000 वाट से ज्यादा की ध्वनि होने के बाद भी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया |