*मुख्य सड़क से मन्दिर तक लगाई जा रही बैरिकेडिंग लाइन से होगा दर्शन*

*शनिवार शिवरात्रि पर दो लाख श्रद्धालुओं के बाबा का जलाभिषेक करने की संभावना*

🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
🟠रुद्रपुर देवरिया
गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर का दौरा कर तैयारियो का जायजा लिया। पहली बार डीएम के आदेश पर मुख्य सड़क से लेकर मंदिर के दक्षिणी गेट तक लंबी बांस और बिल्लियों की बैरिकेडिंग कराई गई है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करना और भी आसान होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोपहर बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। वहाँ उन्होंने मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों से संवाद कर

 

आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आने एवं जाने का मार्ग स्पष्ट रूप से चिन्हाकित होना चाहिए एवं उसके संकेतक निर्धारित स्थानों पर लगे होने चाहिए। प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मंदिर के बाहर बने सरोवर की सफाई कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात किये जा रहे हैं। मेला स्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से प्रत्येक संवेदनशील पॉइंट का निरीक्षण किया एवं पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण मेला स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। ट्रैफिक रूट भी तैयार कर लिया गया है। पुलिस के कई जवान सादी वर्दी में भी गश्त करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला सीओ पंचम लाल,एन टी करण सिंह, ईओ कमलेश शाही इंस्पेक्टर उमेश बाजपेई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।