डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला पदधिकारी नवीन कुमार धरहरा व्यपार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड औड़ा बगीचा मोहनपुर में फीता काटकर अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए विभाग द्वारा 50 हजार एमटी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 17 समितियों द्वारा सहमति दी गयी है और शेष समिति की निबंधन प्रक्रियाधीन है। जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अधीनस्थ कर्मियों द्वारा किसानों का अधिकाधिक अधिप्राप्ति हेतु निबंधन कराये। उन्होंने बताया कि एक कॉल सेंटर बनाया गया जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी। गोदाम हेतु जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया तथा गोदाम क्षमता संबंध में प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों से अपील किया कि अधिक से अधिक धान पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये। उचित मूल्य धान क्रय के बाद ससमय भुगतान करने का निर्देश भी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।