डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जिला पदाधिकारी ने 29 फरियादियों की फरियाद जनता के दरबार में जिलापदधिकारी कार्यक्रम में सुनी तथा उनका निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित भी किया।जनता दरबार में आए एक मामले में उन्होंने निर्दश दिया कि किसी भी आधिकारिक कैंपस में अवैध रूप से किसी प्रकार की दुकान नही लगने दें । शिक्षा ऋण के संबंध में आये एक आवेदन पर एल डी एम को निर्देश दिया गया। रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज,खोजा बाज़ार मुंगेर में विद्यार्थियों को अंकपत्र, सीएलसी निकालने में हो रही परेशानी से सम्बंधित मामले है जिनकी जांच करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। नाला निर्माण,जमीन नापी, कोविड ,राजस्व आदि से प्राप्त आवेदनों पर सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, डीडीसी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।