✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। शनिवार को रुद्रपुर में मतदान स्थलों के निरीक्षण में आये जिलाधिकारी जितेंद प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने निरीक्षण के दौरान ही कुछ वक्त छत्राओ के बीच भी निकाला। दुग्धेवर नाथ इंटर कालेज के कक्षा आठ के रूम में भी पहुचे और क्लास की छात्रों की पढ़ाई लिखाई का भी हाल जाना। जिलाधिकारी ने घुप्प अंधेरों की बीच क्लास में मौजूद एक छात्रा से 12 तथा दूसरी छात्रा से 13 की पहाड़ा सुनाने को कहा तो दोनों छात्राएं पहाड़ा सुनाने में विफल हुई सुनाते वक्त आधा पहाड़े ही ठीक ढंग से सुना पाई। जिससे इंटर मीडिएट विद्यालयों की पढ़ाई लिखाई का असलियत स्कूल के अध्यापकों के सामने आ गया। चर्चा यह भी उठा कि इससे अच्छा तो परिषदीय स्कूल के कक्षा 3-4 के छात्र सही ढंग से पहाड़ा सुना देते ।
आजकल इंटर कालेज में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा हैं अधिकांश विद्यालयों पर सिर्फ राजनीति की पाठशाला ही चलती हैं छात्रों की शिक्षा अनुशासन का स्तर गिरता ही जा रहा जिसपर गम्भीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत हैं। मजे की बात यह हैं कि दोपहर तक क्लास में ब्लैक बोर्ड पर क्या लिखा है इसका भी हाल गुरु जी नही जानते है दिनांक को किसी छात्र ने गलत लिख दिया था और ब्लैक बोर्ड पर उसी तरह से लिखा रहा जिलाअधिकारी ने देखा तो दंग रह गए जिससे स्कूल के शिक्षा व्यवस्था अनुशासन की सभी के सामने पोल खुल गयी।