✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

 

🟥देवरिया
देवरिया जनपद के विभिन्न तहसीलों में बेखौफ अल्ट्रासाउंड व हॉस्पिटल के खिलाफ के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है। डीएम के निर्देश पर सलेमपुर स्थित रंजनी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल का पंजीकरण भी निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति का गठन कर पूरे प्रकरण पर विस्तृत जाँच रिपोर्ट तलब की है। सलेमपुर स्थित रजनी हॉस्पिटल की कथित रूप से लापरवाही के चलते 19 सिंतबर को दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आधार पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कई प्राइवेट नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटर नियमो को दरकिनार कर अवैध कार्यो में लिप्त है जिसकी शिकायत भी मिलती रहती हैं मरीजो का आर्थिक शोषण से लेकर सलेमपुर में जिस तरह से दो महिला मतिजो की जान गई जिसपर जिलाधिकारी के एक्शन से इन संचालको में हड़कम्प मचा हुआ है।स्वास्थ विभाग को शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित होनी चाहिए तभी जाकर अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी।