🔴विनय कुमार गुप्ता
प्रतिनिधि रुद्रपुर*देवरिया।*
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर नवागत डीएम के तेवर कड़े दिखाई दे रहे हैं सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर देवरिया सदर तहसील के बरइठा गांव में प्रशासन द्वारा खलिहान की भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया गया। विगत वर्षों से कुछ लोगों ने खलिहान की 0.194 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। कोर्ट के बेदखली आदेश के बाद आज एसडीएम सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार आनंद नायक के नेतृत्व में तहसील प्रशासन अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने के लिए दल-बल के साथ मौके पर पहुँची। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बरियारपुर, खुंखुंदू और तरकुलवा थाने की पुलिस तैनात रही। मौके पर खलिहान की भूमि पर छह लोगों के अवैध मकान मिले, जिसे बुलडोजर के माध्यम से गिराकर खलिहान की भूमि को मुक्त करा लिया गया। एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।