भष्ट्राचार मे लिप्त जिन्हें हटाया गया वह आज भी कब्जा जमाये बैठे हैं:विनोद जायसवाल

#गोपनीय तरीके से चल रही हैं जांच होगी कार्यवाही:एसीएमओ#

🟥महराजगंज/बृजमनगंज।जनपद महराजगंज थाना बृजमनगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार महराजगंज जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों नवजात शिशु की मृत्यु एवं गढ्ढे से बरामद सरकारी दवाओं के मामले में जांच टीम अधिकारी एसीएमओ महराजगंज राजेन्द्र प्रसाद तथा नायब तहसीलदार रवि यादव ने पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण किया मौके पर मौजूद समाजसेवी विनोद जायसवाल से अधिकारियों की वार्ता हुई उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अभी भी इस अस्पताल के प्रांगण में भारी मात्रा में गरीबों को दी जाने वाली सरकारी दवाएं जमीन में दबा दिया गया है तथा अभी तक इसके जिम्मेदार लोग आजादी से घूम रहे हैं उन्होंने यह भी कहा इस मामले में पिछले दिनों जिन लोगों को इस अस्पताल से हटाया गया वह आज भी अपना कब्जा जमाये बैठे हुए हैं।विनोद जायसवाल ने अपने निजी पैसे से जमीन खुदाई कराने की बात की।एसीएमओ द्वारा दुबारा ज्ञापन लिया गया।परन्तु इस मामले में जहां खुदाई के दौरान दवाइयां बरामद हुई थी वहां जांच टीम अधिकारी बिना जांच किये वापस जा रहे थे इस मामले में अभी तक क्या कार्यवाही हो रही हैं इस सवाल पर एसीएमओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया गोपनीय तरीके से चल रही है जांच प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सबको पता चल जायेगा।इससे तो यही जाहिर होता हैं कि महराजगंज जिले में इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के बजाय जिले के कुछ आला अधिकारी भी दोषियों को बचाने के प्रयास में लगे हैं ।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी सुशील कुमार गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा, जनप्रतिनिधि शशिभूषण अग्रहरी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।