डीएम के निरीक्षण में नल जल मिली घोर अनियमितताएं

नौ दिनों के बाद भी डीएम के आदेश के बाद भी पेयजल की नहीं हुई व्यवस्था

उमस भरी गर्मी में पेयजल के लिए भटक रहे है ग्रामीण

माताडीह पंचायत में नल जल योजना में हुई भारी लूट

लूट-खसोट में लिप्त अधिकारी व कर्मी को बचाने की फिराक में लगे है अधिकारी

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। डीएम नवीन कुमार के धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में भारी अनियमितताओं को देखते हुए अधीनस्थ अधिकारी पर भड़क उठे। अधीनस्थ अधिकारी की कार्य मे लापरवाही से खिन्न डीएम ने इतना तक कह दिया कि आप लोग काम करना नहीं चाहते है। बहुत बड़ा काम छोड़कर मैं साढ़े नौ बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकल जाते है और आप लोग एक दिन में गांव में भ्रमण नहीं करते है कि गरीबों, दलितों व आम जनता को कल्याणकारी व विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। माताडीह पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के तहत वार्ड नंबर 8 एवं 9 में एक भी लोगों को नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं मिलने पर डीएम नवीन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ मृत्युंजय कुमार की जमकर क्लास ली। फर्जी प्रतिवेदन भेजने पर स्थल पर डीएम ने जिला पंचायती राज पाधिकारी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। वहीं कार्य में लापरवाही बरतनेवाले तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्रदेव गुप्ता व अन्य पर अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन डीएम के आदेश के नौ दिनों के बाद भी संबंधित अधिकारी व कर्मी जनप्रतिनिधियों पर न तो कार्रवाई हुई और न ही वार्ड 7 के पहाड़पुर एवं वार्ड नंबर 8 एवं वर्तमान में वार्ड नंबर 9 के दरियापुर महादलित टोला एवं खिरीयाटोला, गंगटी के साथ ही वार्ड नंबर 11 के निमियांटोला में पेयजल आपूर्ति के कनीय कर्मी भी डीएम के निरीक्षण के बाद गांव नहीं पहुंचे है। मुंगेर के चर्चित व कर्तव्यनिष्ठ डीएम नवीन कुमार कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को धरातल उतारने के लिए सतत प्रयत्नशील है लेकिन इनके मातहत कर्मचारी इनके उद्देश्यों का पलीता लगा रहे है।
डीएम ने माताडीह पंचायत भ्रमण के दौरान नल जल योजना में पाई गई अनिमितताओं का प्रतिवेदन उल्लेख करते हुए कहा कि माताडीह पंचायत में प्रवेश के दौरान सारोबाग पंचायत के वार्ड नंबर 6 में अब तक पेयजल कनेक्शन नहीं दिया गया है,जो अत्यंत ही खेदजनक है एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धरहरा कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है । वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 8 के दरियापुर महादलित पेयजल आच्छादन से वंचित है। वार्ड नंबर 5 में 10 दिनों से पानी बंद था, जिसे वर्तमान में चालू कराया गया। वार्ड नंबर 6 एवं 7 में भी पेयजल की आपूर्ति संतोषजनक नहीं है। वार्ड नंबर 11 में दो यूनिट में एक यूनिट सही से संचालित नहीं हो रहा है। वार्ड नंबर 11 में पाया कि दो टंकी के जगह एक टंकी लगया गया है। वार्ड नंबर 9 में टंकी अधिष्ठापन हेतु मात्र फॉर्म स्ट्रॉकचर तैयार किया गया है। पलास्टर, पेंट व गेट का कार्य भी अधूरा है। इससे स्पष्ट है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी(तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी) द्वारा पूर्व में किसी भी योजना में सही तरीके से कार्य नहीं कराया गया है। इस आलोक में डीएम नवीन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि विगत साल भी डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई अनिमितताओं का उजागर हुआ था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिफर ही साबित हुआ।