डीएम ने फूड इंस्पेक्टर से कराई जांच, दोषी पर होगी कार्रवाई

मुर्गा भात खाने से 51 बच्चों की हालत हुई थी खराब, हो रहा ईलाज, दो भेजे गए भागलपुर

ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया (बिहार)। हर आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं राहत दिलाने अमित और सुमित की जोड़ी काफ़ी चर्चित है। अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग तथा आरक्षी उपाधीक्षक सुमित कुमार जनहित कार्यों और उनकी समास्याओं के निदान हेतु काफी सक्रिय और तत्पर रहते हैं। उसी का परिणाम है कि अमित और सुमित घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बारे ने बताया जाता है कि अलौली प्रखंड के गोरियामी पंचायत के लड़ाई गांव के साहब टोला के महादलित बस्ती में विवाह समारोह के दौरान मुर्गा भात का भोज खाने से 51 बच्चों की हालत खराब हुई, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में भर्ती कराया गया।51 बच्चों में से 21 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर किया गया, जहां से 2 बच्चों को भागलपुर रेफर किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 30 बच्चों के हालत में सुधार आया है और इन्होंने दिन में खिचड़ी भी खाया है। इन्हें आज भर निरीक्षण में रखते हुए कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर अजिताभ सिन्हा ने बताया कि लक्षणों के आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उन्हें हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। सदर अस्पताल में भर्ती बच्चों की भी हालत में सुधार आया है और वह खतरे से बाहर है । दो बच्चों को भागलपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि फूड इंस्पेक्टर से विषाक्त भोजन के नमूने की जांच कराई जा रही है और जांच का रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है एवं दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है और इसकी निगरानी की जा रही है।जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुमित कुमार ने भी घटनास्थल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली का दौरा किया एवं प्रभावित बच्चों के परिजनों से मुलाकात की एवं घटना के संबंध में पूछताछ की है।