✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🛑मथुरा बलदेव– भाकियु भानु के राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने डीएपी एवं यूरिया खाद की कालाबाज़ारी पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार डीएपी को 1470 रुपये से लेकर 1500 रुपये में और यूरिया को 390 रुपये में बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह किसानों का खुलेआम शोषण हो रहा है। उन्होंने किसानों के हो रहे शोषण को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।
कैम्प कार्यलय गढ़सौली पर किसानों की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने कहा कि बाजार में किसानों को डीएपी 1470 रुपये से लेकर 1500 रुपये में बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का बाजार में शोषण किया जा रहा है। खाद ब्लैक में बेचा जा रहा है और कृषि विभाग चुपचाप बैठा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग कालाबाजारी पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने में फेल हो गया है। कृषि विभाग को इसके लिए पहले ही चेताया था। बावजूद इसके कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान एवं बरिष्ठ नेता कुंतिभोज गिर्राज सिंह फौजदार, जयपाल चौधरी, डॉ राधे लाल, सौनवीर सिंह तोमर, हरिपाल सिंह, खड्ग सिंह, अजयपाल चौधरी ने कहा कि दुकानदार ओवररेटिंग कर खाद बेच रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण हो रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बरिष्ठ किसान नेता रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि तहसीलों में किसानों का कोई काम नहीं हो रहा है, किसानों को छोटे छोटे कामों के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। रीतराम ठाकुर रामगोपाल , रामफल तोमर, वेदप्रकाश तोमर, सुखवीर सिंह तोमर, गुड्डा मास्टर, देवी सिंह बड़ौनीया, सौनवीर तोमर आदि ने खाद की कालाबाज़ारी पर आक्रोश जताया है।