डॉ शशि कांत सुम
मुंगेर। डीआरसीसी के विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने की। आर्थिक हल युवाओं का बल के अन्तर्गत तीन योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार के दिशा में आर्थिक रूप से सबल बनाने का प्रयास किया जाता है। अक्टूबर माह में डीआरसीसी के प्रगति धीमी रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। तीनों योजनाओं के लिए चिह्नित प्रबंधक है। जो आवेदन सृजन के साथ साथ उसके अंतिम रूप से निष्पादन के लिए जिम्मेवार है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा स्वयं सहायता भत्ता योजना में निम्न परफॉर्मेंस रही है। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्पष्ट कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही नियमानुसार वेतन दी जायेगी। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध सूक्ष्म स्तर पर प्लानिंग करते हुए कार्य करें। उन्होंने कॉलेजों में प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर आवेदन सृजन करे तथा ऑनलाईन में कनवर्ट करे। स्लोगन एवं मोटिवेशन के साथ लक्षित समूह को योजना के लाभ के बारे में जानकारी दें। समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से इसका व्यापक प्रचार करे। जिला नियोजन पदाधिकारी को भी जाॅब कैंप लगाकर रोजगार के साथ साथ इस योजना का भी युवकों को पहुंचाए। 28 नवंबर को डीआरसीसी परिसर में मैगा जाॅब कैंप लगाये जायेगा। छात्र- छात्रा आधार कार्ड तथा अन्य प्रमाण पत्र के साथ कैंप में आये तथा डीआरसीसी कार्यक्रम तथा रोजगार का लाभ उठाएं। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार , जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।