रवींद्र सिंह, रायबरेली।

योगी सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़क देने के लाख दावे कर लें लेकिन, हकीकत आज भी ढाक के तीन पात वाली ही है। आज डिप्टी सीएम व रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा का रायबरेली का दौरा है। जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। जेल रोड पर मौजूद पंडित मोतिलाल नेहरू स्टेडियम में भी उनका एक कार्यक्रम है। लेकिन जेल रोड की बात करें तो यह एक दम जर्जर अवस्था मे हैं। बड़े बड़े गड्ढों से रोजाना यहां से लोग गुजरते हैं। हाईकोर्ट द्वारा प्रशासन को आदेश भी दिया गया था कि इस रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए। आपको बता दें कि शहर का यह जेल रोड कानपुर व प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाइवे को आपस मे जोड़ता है। लगभग 1 किलोमीटर लम्बा यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। आज जब प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को इस रोड पर से होकर गुजरना है तो प्रशासन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिये इस जर्जर सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों को मिट्टी व गिट्टी से अस्थाई रूप से पाटकर अपनी नाकामी को छुपाने का प्रयास किया है। जनता सरकार से यह उम्मीद करती है कि उसे बुनियादी सुविधाएं मिले। चुनाव नजदीक है। चुनाव आते ही सड़को की मरम्मत व नवीनीकरण का काम बढ़ जाता है। लेकिन इस रोड की हालत देखकर तो लगता है कि इस चुनावी मौसम में भी जनता के हाथ खाली रहने वाले हैं।