भोजपुरी सॉन्ग “रेशम की धागा” की शूटिंग सम्पन्न, कलाकारों से मिल एसडीओ अमित अनुराग ने दी शुभकामनाएं

नाट्य कला में प्रशिक्षित हूं, कलाकारों का सम्मान करता हूं – संजीव कुमार, थानाध्यक्ष

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। कला के क्षेत्र में फरकिया इलाके का नाम अब देश विदेशों तक फैल रहा है, जो ज़िले के कलाकारों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास का ही प्रतिफल है। उक्त बातें, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने “रेशम की धागा” नामक रक्षाबंधन भोजपुरी सॉन्ग की शूटिंग के दौरान कलाकरों से मिलकर अपनी शुभकामनाएं देने के बाद मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा देश में डिजिटल इंडिया का दौर चल रहा है। इससे हर ग्रामीण अपने अपने गांवों में रह कर भी देश विदेश से आसानी से जुड़ रहे हैं, इससे कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका अधिक मिल रहा है। फ़िल्म कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग कलाकारों के हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं, अपने व्यस्ततम कार्य कलापों को संपादित करते हुए। आगे डॉ वर्मा ने कहा कलाकार को क्या चाहिए मान और सम्मान ? अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने उदारता का परिचय देते हुए कलाकारों से मिले। रक्षाबंधन सॉन्ग “रेशम की धागा” की शूटिंग अविनीज गार्डन होटल और ममता होटल के गार्डेन में हुई। इस सॉन्ग के निर्माता व कास्टिंग डायरेक्टर चन्दन सिंह, प्रोड्यूसर कुणाल सिंह हैं जबकि कलाकार हैं डॉ अरविन्द वर्मा, कुणाल सिंह, रवि कुमार, काजल रानी और इंद्रासन गुप्ता। K2four यूट्यूब चैनल की 14वीं सॉन्ग है “रेशम की धागा”। मौके पर उपस्थित मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मीडिया से कहा पुलिस विभाग में आने के पहले मैं भी नाट्य कला के क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं। मेरी ललक ऐसी थी कि मैं ने नाट्य कला में प्रतिष्ठित संस्थान से प्रशिक्षण भी प्रात किया। आगे उन्होंने कहा जब भी आवश्यकता पड़ेगी, स्थानीय कलाकारों के मनोबल को हमेशा बढ़ाता रहूंगा।