🟥प्रयागराज भारतीय विमानपत्तम प्राधिकरण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिविल डिफेंस प्रयागराज एस डी आर एफ अग्नि सुरक्षा के सयुंक्त तत्वावधान मे शुक्रवार को डिजास्टर रिस्क रिडक्सन डे के अवसर पर जागरूकता हेतू माक

 

एक्सरसाइज कार्यक्रम बमरौली स्थित एयर पोर्ट परिसर मे ढाई बजे प्रारंभ हुआ जिसमे प्रयागराज एयरपोर्ट परिसर मे आग बुझाने की कार्यवाई कर सफलतापूर्वक अग्नि पर काबू पाने का भब्य प्रदर्शन किया गया जिसमे एस डि आर एफ द्वारा भारतीय विमानपत्तम प्राधिकरण प्रयागराज के प्रशासनिक भवन मे फसे हुए लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही करते हुए सिविल डिफेंस प्रयागराज की टिम प्रवाभित व्यक्तियो को एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सालय मे पहुचाने का कार्य किया गया मुख्य अग्निशमन अधिकारी उनकी टीम द्वारा अग्नि कान्ड से सुरक्षा बचाव हेतू प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग द्वारा सि पि आर के सम्बन्ध और प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण दिया गया
एयरपोर्ट निदेशक आर आर पाण्डेय एयरपोर्ट चीफ सिक्योरिटी आफिसर बिजय कुमार मिश्रा सिविल डिफेंस प्रयागराज डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा सहायक बरिष्ट उपनियन्त्रक राकेश कुमार तिवारी चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्त सी एम ओ कार्यालय के प्रभारी डाक्टर संजय बरनवाल

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव पाण्डेय के अलावा सिविल डिफेंस के सभी प्रखंड के अधिकारी पदाधिकारी स्वयसेवक उपस्थित यह जानकारी सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन नगर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी ने प्रेष को दिया