*लुअठई चौराहे पर सर्राफा व्यापारी के साथ हुई घटना*

*व्यापारी नेताओं ने थाने पर तहरीर देकर मामले की पर्दाफाश की उठाई मांग*

💢विनय कुमार गुप्ता

🧶रुद्रपुर देवरिया।
रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के लुअठई चौराहे पर एक सर्राफ की मोटरसाईकिल की डिक्की का ताला तोड़कर तकरीबन पांच लाख रूपये के सोने और चांदी के गहने और नकदी की चोरी का सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया हैं। घटना के बाद व्यापार मंडल के नेताओं ने पीड़ित व्यापारी के साथ रुद्रपुर कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर दी

और घटना का पर्दाफास करने की मांग की हैं। मामले मे पुलिस भी छानबीन में जुट गई हैं। मिली जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अमौनी निवासी राजेश वर्मा स्व. श्याम नारायण वर्मा ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के लुअठई चौराहे पर राजू जवेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान खोल रखे हैं, दुकानदार राजेश वर्मा ने बताया की रविवार को सांयकाल दुकान बंद कर दुकान मे रखा हुआ सोने का आभूषण, गिरवी रखा हुआ सोने चांदी का सामान तथा डेढ़ लाख

रुपया नकदी बैग मे रखकर मोटरसाईकिल की डिक्की मे रख दिया, दुकान का शटर गिराने के बाद पता चला कि मोटरसाईकिल पंचर हैं और छोटे भाई पिंटू को नौका रोड पर मोटरसाईकिल पंचर बनवाने के लिए भेज दिया उन्होंने बताया की पंचर बनवा कर जब हम लोग घर पहुँचे तो डिक्की का लाक टुटा था और डिक्की मे रखा हुआ बैग सामान समेत गायब था।

सोमवार को पीड़ित दुकानदार स्वर्णकार संघ के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, व्यापार मंडल के जिला संरक्षक महेश वर्मा, भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्ता जिला मंत्री आत्माराम गुप्त, विनोद कसौधन त्रिभुवन वर्मा व अन्य व्यापारी नेताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को तहरीर दिया।

व्यापारी नेताओं ने घटना का जल्द पर्दाफास कर आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की हैं ।
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जाँच की जाँच की जा रही हैं जल्द ही पर्दाफास कर लिया जाएगा।