🔴संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री विभ्राट कौशिक ने कहा कि योगी सरकार में खिलाड़ियों का सर्वाधिक सम्मान है। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर सुविधाए प्रदान की जा रही है। श्री कौशिक बृहस्पतिवार को जनपद के ग्राम खरवनिया में आयोजित बालीबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए समुचित सुविधाए प्रदान कर रही है और इसका लाभ आसानी से खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार का भी भत्ता दिया जा रहा है। खिलाडी अपने ऊर्जा शक्ति के साथ अपने प्रतिभा से अपने जिले एवं गांव का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि गांव में ग्राम समाज की जमीनो पर खेलकूद के लिए एक अच्छा फिल्ड तैयार कर सकते है। जिसके लिए सरकार द्वारा सुविधाए दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री रामकुमार सिंह खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे है वह बहुत ही सराहनीय है, इनके आह्वाहन पर ही आज मेरा भी यहां आना हुआ है तथा ये गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं हम इनके विजय की कामना करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता डॉ0 सत्यपाल पाल, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष एवं युवा नेता ई. सुधांशु सिंह, विजय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, अमित सिंह, गुड्डू शाही बांसगांव, सहित कई गावों के ग्रामप्रधान एवं सैकडों सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।