🔴देवरिया

जनपद देवरिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के सभागार मे डायट प्राचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे जनपद के सभी बीईओ,यस आर जी,एआरपी गण समीक्षा बैठक आज सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुवात करते हुए प्रवक्ता अखिलेश राय ने समीक्षा बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की।तदुपरान्त संक्षिप्त परिचय के बाद डायड प्राचार्य ने क्रमशः एक एक विन्दुओ पर उपस्थित एआरपी गण से विस्तृत चर्चा की।स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,उपचारात्मक शिक्षण,सपोर्टिव सुपरविजन की स्थिति,शिक्षक संकुल की बैठक और डीसीयफ फार्म को अनिवार्य रूप से भरे जाने,प्रेरणा लक्ष्य और विविध स्थानीय समस्याओं पर बैठक मे गम्भीर चर्चा हुई।
बीईओ वैतालपुर नवनीत चौबे, बीईओ सदर विजयपाल नरायण तिवारी,बीईओ रूद्रपुर जया राय द्वारा प्राधानाध्यापको की बैठक और विविध गतिविधियों के संदर्भ मे विस्तार से बताया गया।
बैठक के दौरान डीसी प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम,एआरपी डा0पंकज शुक्ल,एआरपी विपिन दूबे,यस आर जी उपेन्द्र उपाध्याय,यस आर जी शीला चतुर्वेदी, आदित्य नारायण गुप्त ,केशव बिहारी मिश्र और उग्रसेन सिह के द्वारा विषयगत सारगर्भित उत्तर से बैठक मे हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक के अंत मे सभी उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह जी ने कहा कि विद्यालय एक अहर्निश जलने वाला दीपक होता है जो कभी नही बुझता।और इस दीपक की ज्योति निरंतर बढती रहे इसकी गुरूतर जिम्मेदारी आप सभी शिक्षको के कंधो पर है।इन्होने कहा कि करोना काल के कारण छात्रो का जो लर्निंग ह्रास हुआ है उसे कम समय मे पुनः सही करने के लिए दोगुने उत्साह के साथ आप सभी को कार्य करना होगा। बैठक के दौरान जो विद्यालय और शिक्षक अच्छे कार्य कर रहे है उनकी सराहना और प्रशंसा भी किये।
इस बैठक मे एआरपी अमित शर्मा,आमोद सिंह,संजय राव ,विशाल सिंह, अजय गुप्ता,रामबली गुप्ता,संध्या कुशवाहा,पुन्डरिक भाष्कर,सुरेन्द्र पुरी,अमीरचंद गुप्ता,अमित मिश्रा,नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र पूरी, सहित जनपद के सभी एआरपी गण उपस्थित रहे।