मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा/ गोवर्धन: जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारियां लेकर दौड़ने वाले वाहनों पर पुलिस के द्वारा जबरदस्त कार्यवाही देखने को दिन प्रतिदिन मिल रही है। मथुरा गोवर्धन मार्ग पर मैजिक चालक नीचे सवारी भरने के बाद मैजिक की छात और पीछे वाले पैरदान पर सवारियों को बैठाकर लटका के फर्राटे भरते हुए देखना तो मानो आम बात हो गई है इसी के चलते थाना गोवर्धन की पुलिस चौकी अड़ींग प्रभारी राकेश गिरी ने मानो ओवरलोडिंग डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने का मन ही बना लिया है इसी को देखते हुए चौकी प्रभारी अडींग राकेश गिरी द्वारा शाम को अडींग बाईपास पर जहां डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही देखने को मिलती है वही सुबह लगभग 8:00 बजे ही चौकी प्रभारी अडींग राकेश गिरी डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मथुरा गोवर्धन मार्ग पर आ गए वहां उन्होंने एक मैजिक मैं नीचे सवारी बैठने के बाद भी ऊपर छत पर बैठी हुई सवारियों को देखा सवारियों को देखने के बाद चौकी प्रभारी राकेश गिरी द्वारा सवारियों को उतार कर उनको हिदायत दी गई वहीं डग्गेमार वाहन मैजिक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई डग्गेमार वाहनों के विरुध्द की जा रही गोवर्धन पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए डग्गेमार वाहन चालकों व मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।