🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता ≈प्रकाश वेग ≈
9721071175

»»» डॉक्टर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रहने का ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नहीं करते हैं पालन-

»»» समय से इलाज मिल जाता तो बच सकती थी महिला की जान-

»»» एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार –

»»» जिम्मेदार बने रहते हैं मुख दर्शक

🛑बस्ती 27 अगस्त 6 किलोमीटर बीमार मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, लेकिन डॉक्टर के नाम मिलाने से आखिरकार महिला ने इलाज के अभाव में तोड़ा दम |
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटा अपनी मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा | मामला कुदरहा ब्लॉक के जिभीयांव ग्राम का बताया जा रहा है |
जहां बेटा अपनी माँ महगीना 70 वर्ष जिसे सांस फूलने की शिकायत थी को लेकर कुदरहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे जिससे मरीज का समय से इलाज नहीं हो पाया और उसने दम तोड़ दिया |