🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी

भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के बंगरुआ गांव निवासी एक ठेकेदार की जान नीलगाय ने ले ली।घटना के बाद ठेकेदार के गांव में मातम छा गया।उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बंगरुआ ग्राम पंचायत के फुलवरिया टोला कृष्णा राय गांव निवासी 35 वर्षीय साहब हुसैन अंसारी पुत्र स्व० फूल मुहम्मद बिल्डिंग सेंटरिंग मैटेरियल की ठेकेदारी का काम करते थे।वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे।वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊं व्यक्ति थे।बताया जाता है कि साहब हुसैन किसी कार्य वश अपने बाइक द्वारा खामपार थाना क्षेत्र के भवानी छापर बाजार गए थे।वह उधर से घर वापस लौट रहे थे।इसी दरम्यान भवानी छापर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर परसौनी दीक्षित गांव के पास तेजी से सड़क पार कर रही एक नीलगाय ठेकेदार के बाइक पर कूद गई।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए लेकर मैरवा गए,जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी।परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे,इसी दौरान ठेकेदार ने दम तोड़ दिया।घटना के बाद मृत ठेकेदार के गांव में मातम छा गया।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था।उनकी बीबी,इकलौता बेटा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

*डेढ़ माह बाद होने वाली थी छोटे भाई की शादी*
नीलगाय कूदने से मौत के गाल में समाए बनकटा थाना क्षेत्र के बंगरुआ ग्राम पंचायत के फुलवरिया टोला कृष्णा राय निवासी ठेकेदार साहब हुसैन दो भाइयों में सबसे बड़े थे।डेढ़ माह बाद 5 मई,2022 को उनके छोटे भाई सद्दाम की शादी होने वाली थी।छोटे भाई की शादी धूमधाम से करने की हसरत पूरी नहीं हो पाई।बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई सद्दाम के आंखों की आंसू नहीं रुक पा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि शायद छोटे भाई की निकाह में शरीक होना खुदा को मंजूर नहीं था।

*ग्रामीणों ने की नीलगायों से निजात दिलाने की मांग*
बनकटा थाना क्षेत्र के बंगरुआ ग्राम पंचायत के फुलवरिया टोला कृष्णा राय निवासी ठेकेदार साहब हुसैन की नीलगाय से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों में गम और गुस्सा व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि नीलगायों की बढ़ती हुई संख्या अत्यंत घातक हो गई है।इनके द्वारा अब तक तो सिर्फ फसलों को ही बर्बाद किया जाता रहा है,लेकिन अब आए दिन नीलगाय किसानों व राहगीरों के लिए जान का भी खतरा बन गए हैं।बंगरुआ गांव निवासी प्रधानाचार्य अभिषेक पांडेय,ग्राम प्रधान अमर सिंह, पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव,डॉ सलीम अंसारी,रविन्द्र प्रजापति, तेजप्रताप यादव,सच्चिदानन्द सिंह आदि ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए नीलगायों की बढ़ती हुई संख्या से उत्पन्न समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।