✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया।खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी गांव निवासी एक दस वर्षीय बालक की बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी निवासी साजिद पुत्र इसरायल साइकिल से अपने गांव के चौराहा पर जा रहा था।इसी बीच पकड़ी बाबू-बंगरा मार्ग पर गांव के पास ही टेलीफोन टावर के पास मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया।बुरी तरह से घायल बालक को पीएचसी भाटपार रानी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।उधर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।बताया जाता है कि मृत बालक के पिता दुबई में रहते हैं।वह दो भाइयों में छोटा था।उसकी एक बहन है, जिसका नाम अलीना है।घटना के बाद मृत बालक की मां हसीना सहित उसके बड़े भाई शाहिद व दादा-दादी के आंखों के आंसूं नहीं सुख रहे हैं।ग्रामीण मृत बालक के परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं।समाजसेवी रमेशचन्द कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि टिंकू तिवारी,डॉ देवचन्द कुशवाहा,कृष्ण बिहारी कुशवाहा,इंजीनियर देवेन्द्र कुशवाहा, शमशेर अंसारी, फजले मसूद,अनिल व्यास,साकिर अली आदि ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।इस बाबत पूछे जाने पर खामपार थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।