*पत्रकार अश्वनी द्विवेदी ने की तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग*

🔴विनय कुमार गुप्ता
प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। उपनगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर के जल जाने से पांच हजार की आवादी उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिलबिला रहे हैं। बिजली पानी के लिए लोग तरफ गए है।
विभाग ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में स्पष्ट बात नहीं कर रहा है। विदित हो कि गुरुवार की रात में 11 बजे ट्रांसफार्मर ने आपूर्ति देना बंद कर दिया। शुक्रवार को जेई मनीष कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जब ट्रांसफार्मर का जायजा लिया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर जल चुका है। नया ट्रांसफार्मर कब तक लगेगा,आपूर्ति कब बहाल होगी, इस संबंध में विद्युत विभाग कुछ भी बताने में असमर्थ है। इधर भीषण गर्मी के नाते उपभोक्ता हलकान हैं। कुछ लोगों ने विद्युत विभाग को ट्वीट करके ट्रांसफार्मर की समस्या से अवगत कराया है और शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है । वार्ड वासी शैलेश विश्वकर्मा, किशन सिंह,सतीश यादव सुनील शुक्ला,बेचू चौरसिया, महेश जायसवाल ,गुलाबचंद गुप्त, मनीष जायसवाल आदि ने शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।