🔴देवरिया:

शिक्षकों के सहयोग के लिए गठित संस्था टीचर सेल्फ केयर टीम के सह संस्थापक महेंद्र प्रसाद वर्मा का सदर बीआरसी के प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत के अभिभूत महेंद्र वर्मा ने कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा किसी शिक्षक के आकस्मिक मृत्यु की दशा में आज तक तिरसठ परिवारों को 11 करोड़ दस लाख का सहयोग प्रदान किया गया है। सदस्यों द्वारा इस छोटे से सहयोग से किसी परिवार के लिए बहुत बड़ा सहयोग हो जाता है। संयुक्त मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड जैसे महामारी में शिक्षकों के आकस्मिक मृत्यु पर टीम द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया। जिलाध्यक्ष अनू सिंह ने कहा कि प्रत्येक सदस्य द्वारा सौ रुपये का सहयोग किसी के लिए बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग हो जाता है। अब किसी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर भी एक लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग टीम द्वारा दिया जा रहा है। जो बहुत ही सराहनीय पहल है। इस दौरान राजीव प्रजापति, सतेंद्र पाण्डेय, ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रियव्रत सिंह, विपिन दुबे, मनोज कुमार मिश्र, शैलेन्द्र नाथ चौबे, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुमार गुप्ता, विष्णु दत्त तिवारी, चरण सिंह, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।