🟥रायबरेली । कांग्रेस के दो टिकट फाइनल होते ही संगठन में रार शुरू हो गई है। सलोन विधानसभा की कार्यकारिणी ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। इसी को लेकर सलोन में पार्टी पदाधिकारियों ने एक बैठक कर प्रत्याशी पर पुनर्विचार किये जाने की मांग रखी है। इतना ही नहीं,पार्टी पदाधिकारियों ने कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि अगर एक दिन पहले सलोन विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किये गए अर्जुन पासी की उम्मीदवारी नहीं बदली तो सलोन विधानसभा के तीनों ब्लॉक अध्यक्ष समेत सलोन की पूरी कार्यकारिणी इस्तीफा दे देगी। सलोन ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि टिकट बंटवारे से पहले प्रियंका गांधी ने जिस आब्जर्वर को भेजा था जिसने संगठन के पक्ष को नहीं रखा। संगठन के विरोध के बावजूद अर्जुन पासी को टिकट दिया गया जिनका यहां कोई वजूद ही नहीं है। वहीं विरोध जताने मीटिंग में पहुंचे ज़िले के महासचिव मोहम्मद मोबीन कहते हैं अर्जुन पासी इस सीट को नहीं जीत सकेंगे। उनका कहना है कि हम लोग लंबे समय से कांग्रेस का विधायक न होने से संगठन को कमज़ोर पाते हैं।ऐसे एक बार फिर कमज़ोर प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो हम लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा देने पर मजबूर होंगे।