🟥अमेठी सिंहपुर।। छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने आरटीजीआरएस के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई बात अभी तक नहीं की गई कोई कार्रवाई न ही दिया गया ध्यान ग्रामीणों में दहशत झुंड बनाकर आवारा पशु चट कर जाते हैं किसानों की फसल दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला ग्राम सभा जिजौली का है जो सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत अमेठी जिला में आता है जिजौली ग्राम के ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की कि उनके गांव में आवारा पशुओं का एक झुंड है जिसमें 20-25 आवारा जानवर है जो रात को झुंड बनाकर फसलों को चट कर जाते हैं इसमें एक

 

 

काला सांड भी है जो कई लोगों को मार चुका है और देखते ही मारने के लिए दौड़ा लेता है रात में लोग घर के बाहर सोते हैं तब भी हमला कर देता है जिससे ग्रामीणों में दहशत है और फसलों को झुंड के झुंड मिलकर जानवर पूरी तरीके से नष्ट कर देते हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अधिकारियों तक दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैयह समस्या हमारे गांव की ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांव की है जहां ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों ने बताया इस को पकड़ने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन इतना मारू है कि यह पकड़ में नहीं आता है देखते ही मारने दौड़ लेता है साथ ही जो और भी इसके साथ जानवर होते हैं वह भी मारने के लिए दौड़ा लेते हैं जिससे बच्चों और ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है लोगों के मन में दहशत है जिसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है हम लोग क्या करें हमारे गांव के बच्चों और ग्रामीणों में काफी दहशत है जो बाहर नहीं निकलते हैं।।