🔺रुद्रपुर (देवरिया) । डी एन इंटर कालेज के प्रांगण में एकलव्य फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा कराए जा रहे ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन पहला सेमीफ़ाइनल मैच आदिवासी क्लब झारखंड व स्पोर्ट्स क्लब वाराणसी के बीच खेला गया । हॉफ टाइम तक किसी भी टीम के तरफ से एक भी गोल नहीं किया जा सका । अंत में ट्राई ब्रेकर द्वारा झारखण्ड की टीम ने वाराणसी को हराकर फाइनल के लिये जगह पक्की कर ली ।

मैच का शुभारंभ पूर्व प्रधान जोगिया बुजुर्ग रमेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को किक मारकर किया । टूर्नामेंट के आयोजक सचिव हीरा निषाद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, रामप्रवेश भारती, नंदलाल मद्धेशिया, शशांक शुक्ला, बृजेश पटेल, नन्दकिशोर गाँधी, इंद्रजीत यादव, सूरज गौड़, प्रतीक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया ।
मुख्य निर्णायक की भूमिका में प्रभात कुमार मिश्र व सहायक की भूमिका में वीरेन्द्र अकेला तथा तुलसी कुमार निगम रहे ।