🔴न्यू समाचार प्लस गोरखपु/अवधेश पांडेय

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता के देख रेख में नायब तहसीलदार पिपराइच वशिष्ट वर्मा के नेतृत्व में सदर तहसील राजस्व संग्रह अमीनो द्वारा बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अभिजीत जयसवाल की प्रतिष्ठान आदेश एंड ब्रदर्स हट्टी माई रोड धोष कम्पनी का 964670 बकाया में कुर्क कर सील किया गया। जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने तहसील सदर के समस्त अमीनो को निर्देशित किया है कि राजस्व बकायेदारों की वसूली शत-प्रतिशत सख्ती के साथ किया जाए अन्यथा कम वसूली करने वाले संग्रह अमीनो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दिए गए लक्ष्यों की शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। कुर्क करने में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अमीन विधाचरण पांडेय मस्तराम सिंह चंद्र प्रकाश यादव आफताब आलम योगेंद्र प्रसाद चौधरी योगेंद्र चौबे मौजूद रहे।