न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पांडेय
गोरखपुर। राजस्व के बकाया की शत-प्रतिशत वसूली करने के लिए जिला प्रशासन सख्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर तहसीलदार सदर बृजमोहन शुक्ला के नेतृत्व में बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। बकायेदार सुनील साहनी स्टैंप मद बकाया रुपया 10,40,600 और बैंक मद में सोनू गुप्ता निवासी गिरधरगंज बकाया रुपया 8,06482 राजस्व में जमा न करने के कारण मंगलवार सुबह 6 बजे गिरफ्तार कर लिया गया,इतना ही नहीं संग्रह अमीन को भी कड़े निर्देश दिए गए कि यदि अपने अपने क्षेत्रों से बकायेदारों की वसूली पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी साथ ही साथ राजस्व के बकायेदारों से अपील के साथ निर्देश दिया है कि यदि वह अपना बकाया राजस्व जमा नहीं कर देते है तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राजस्व बकायेदारों की होगी आज के कार्यवाही में क्षेत्रीय अमीन विद्याचरण पांडेय, योगेंद्र प्रताप चौबे, संग्रह अनुसेवक आकाश पांडेय आदि सम्मिलित रहे।