✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

*सुबह हनुमान चालीसा पाठ और हवन पूजन का हुआ कार्यक्रम*

🟠अमेठी बाजार शुक्ल के चौराहा सत्थिन ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल पर समाज सेवी सोहराब खान की अगुवाई में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।सुबह हनुमान चालीसा का पाठ और हवन पूजन का कार्यक्रम बाल किशोर शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया,प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी सोहराब खान बॉकिशोर शर्मा जगदीश शर्मा, पत्रकार खुर्शीद अहमद,पत्रकार दुर्गेश शर्मा, पत्रकार विनोद सिंह ने महाबली हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन के बाद।कार्यक्रम की शुरुआत की गई,

सभी संभ्रांत ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहा,

चौराहे से गुजरने वालों को चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर सबको रोक रोक कर प्रसाद वितरण किया गया,व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष शेषमणि शुक्ला एवं बाबू इंसाफ खान, नफीस अहमद, लतीफ चौहान,गुलाब बर्गर स्टोर, राठौर बेकरी,रियाज़ मोटरसाईकिल पार्ट्स,शाद रेडिमेट गारमेंट्स, नेशनल पैथोलॉजी सेंटर, रिहाना कलाथ एंपोरियम, सन्ने मिष्ठान भंडार,एवम व्यापारियों एवं टैक्सी स्टैंड सत्थिन की सत्थिन वाया जगदीशपुर चलने वाली सभी गाड़ियों के ड्राइवरों ने इस आयोजन में सहभागिता प्रशंसनीय रही, सभी ने अपने कर्तव्यों का पालन बखूबी निभाया और सुबह से शाम तक सभी ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आनन्द उठाया, बच्चों बूढ़ों बुजुर्गों राहगीरों की आवाजाही निरन्तर चलती रही,