अश्वनी कुमार वाराणसीवाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में गुरुवार को नए दाखिल दो ज्ञानवापी प्रकरण के मामले में बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर दिया है। अगली सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तिथि नियत की है। बता दे की दो दिन पहले नन्दी जी महाराज और आदि विश्वेश्वर मन्दिर की तरफ से वाद दाखिल की गई थी। आज अर्जी की पोषणीयता के बिंदु पर सुनवाई होनी थी।

आदि विश्वेश्वर की तरफ से महंत शिवप्रसाद पाण्डेय आदि ने वाद दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि सतयुग से पहले भगवान शिव ने स्वयं ज्योतिर्लिग का स्थापना किया था, जो शाश्वत है। वह नष्ट नही हो सकता। हिंदुओ को पूजा पाठ और ज्योतिर्लिंग की पूजा का अधिकार है, जिसमे हिंदुओ को पूजा पाठ का अधिकार दिया गया है। हिंदुओ के प्रवेश व पूजा पाठ के हस्तक्षेप से रोकने का कोर्ट से अनुरोध किया गया।

दूसरा मुकदमा नन्दी जी महाराज की तरफ से सितेंद्र चौधरी डोम राज परिवार की तरफ से दाखिल किया गया है। अदालत ने दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के बाद आदेश के लिए 20 सितंबर की तिथि नियत कर दी