1- जो सचिव फर्जी तरीके से हैंडपंप रिबोरो,सफाई किट,सिमेन्टेड ब्रेच,आदि पर करे फर्जी भुगतान उसी की है मांग

2- दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान की डिमांड बन गया है नवनियुक्त सीक्रेटरी
3 – ऐसे भ्रष्ट सेक्रेटरी के खिलाफ जांच कर क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं बड़े अधिकारी

🟥सन्त कबीर नगर जिले मे
नियमों को ताक पर रखकर काम करने वाले सचिवों का बोलबाला लगभग सभी विकास खंडों में चल रहा है उसी की एक बानगी विकास खंड पौली में भी है।सरकार के दिए गए नियमों को दरकिनार कर अपने मनमर्जी से हैंडपंप रीबोर,सिमेन्टेड ब्रेच,स्टेशनरी,सफाई किट,ठेला,ब्लीचिंग पाउडर सहित कई अन्य फर्जी भुगतान लेने वाले सचिव की मांग लगभग सभी ब्लाॅक में बढ़ गई है।जिले के बड़े
जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ कार्यवाही करने के बजाय सब कुछ जानते हुए भी ऐसे सचिवों को बड़े ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी देकर इन्हे और मनमर्जी से बड़े गाव चलाने का मौका दे रहे है।
विकास खंड पौली,हैसर, सहित कई ब्लॉकों में जो सीक्रेटरी नियमो को ताक पर रखकर फर्जी तरीके से हैंडपंप रिबोर सहित कई अन्य भुगतान आख मूद कर करे उसी सचिव की डिमांड हर ब्लाॅक में बढ़ गई है पौली ब्लाॅक में भी सब सचिव द्वारा नियमो को ताक पर रखकर बेंच का खूब अधिकतम मूल्य का भुगतान किया गया है। यही हाल पौली ब्लाक के शनिचरा बाजार,मडपौना,गागर गाड़, पंडरिया,मगदूमपुर, का है यहां के सचिवो द्वारा जितने भी ग्राम पंचायतों का चार्ज लिया गया उसके द्वारा दिल खोलकर हैंड पंप रीबॉर,स्टेशनरी,सफाई किट,चूना,हयुम पाइप, ,ब्लीचिंग पाउडर सहित कई अन्य मदो में फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है।इसी फर्जी गलत,नियम विरूद्ध तरीके से भुगतान कराने के लिए कई ग्राम प्रधान लालायित रहते है जिसका नतीजा ये है कि उसी सचिवो के लिए ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में लाने के लिए ऐड़ी चोटी एक कर रहे है और जिले के बड़े जनप्रतिनिधियों की परिक्रमा भी हो रही है। पौली में कुल 56 ग्राम पंचायतों में9सिग्रेटरी तैनात है जिसमें सीक्रेटरीयो की डिमांड चौतरफा हो रही है जिसके बारे में जिले के अधिकारी भी जान चुके है यहां कुछ दो चार ग्राम प्रधान को छोड़ दिया जाय तो उसी सचिव के तैनाती के लिए कई ग्राम प्रधानगण जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों की लगातार परिक्रमा करते रहते है।आखिर इस सचिव में कौन सा गुण है कि आधे से अधिक ग्राम प्रधान की डिमांड बन गया है ये भी सोचनीय प्रश्न है।

🟥अभिनाश जायसवाल