अमृतसर 14 सितम्बर हुनर मन्द महिलाओं के जीवन स्तर को और बेहतर करने तथा उनके हुनर को बाजार तक पहुचाने की दिशा में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था श्रमिक भारती, कानपुर द्वारा पंजाब के चयनित गाँवो से 180 से अधिक महिलाओं के साथ विरसा वीमेन क्राफ्ट के बैनर पर , एच डी एफ सी बैंक व अन्य संस्थाओं के सहयोग से पंजाब के पारम्परिक हुनर को उभारने के साथ बाजार तक पहुचाने व जैविक खेती व उसके उत्पाद का एक्जीविशन अमृतसर के आर्ट गैलरी एम एम मालवीय रोड में होगा।
टेलीफोन पर श्रमिक भारती के राकेश पांडेय ने बताया कि 17, 18 ,19 सितम्बर को अमृतसर स्थित आर्ट गैलरी आई ए एफ ए, एक्जीविशन हाल एम एम मालवीय रोड सबेरे 11 बजे से 6 बजे शाम तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कोमल मित्तल, कमिश्नर म्युनिसिपल बोर्ड द्वारा 17 को होगा।
मेले में आकर्षक उपयोगी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा, बढ़ते रासायनिक उर्वरकों, कीट नाशको के दुष्प्रभाव से बचने हेतु समूह द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। (मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट)