🔴संत कबीर नगर / ग्रामीण अंचलों के मनरेगा मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम सभाओं को अमृत सरोवर योजना से जोड़ा गया ताकि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इस योजना में  जलाशयों को मॉडल तलाब के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे ग्राम वासियों के मवेशियों को साफ जल उपलब्ध कराया जा सके ॥ इस योजना में शर्त यह है की इसके सुंदरीकरण और विस्तार का काम मनरेगा मजदूर ही करेंगे लेकिन प्रधानों के द्वारा इस रोजगार परख योजना को पलीता लगाया जा रहा है  ॥ मामला धनघटा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा शनिचरा बाजार  का है जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा अमृत सरोवर योजना का काम जेसीबी से कराया जा रहा है जहां नाम मात्र भी मनरेगा मजदूर काम नहीं कर रहे हैं॥ सूत्र तो यह भी बताते हैं की मामला जिम्मेदारों तक ना पहुंचे इसके लिए स्थानीय मीडिया मैनेज का भी खेल प्रधान के द्वारा खेला जा रहा है ॥ ऐसे मे अमृत सरोवर योजना का लाभ मनरेगा मजदूर को मिलता नजर नहीं आ रहा है समाचार प्रकाशित होने के बाद अब देखना है  की जिला प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है।