✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥शुकुल बाजार अमेठी। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर पूरे जनपद में हनुमान मंदिरों में एवं विभिन्न स्थानों पर सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने बजरंगबली को लड्डू चढ़ाते हुए उनका बिधि विधान पूर्वक पूजन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी कड़ी में धर्म आस्था और विश्वास के केंद्र बिंदु गायत्री नगर चौराहे पर स्थित बड़े बाबा धाम शुकुल बाजार में भक्तों का तांता लगा रहा। जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने शर्बत के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन अभिषेक शुक्ला उर्फ विधायक द्वारा किया गया। गूडडू शुक्ला,अंकूर पंकज,जीतू, राजकुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल का व्रत करने और विधि विधान के साथ हनुमानजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन कुछ उपाय करने से हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं ज्येष्ठ माह की शुरुआत इस वर्ष 5 मई से हुई है और 4 जून को ज्येष्ठ माह समापन होगा। इस तरह 9 मई को पहला बड़ा मंगलवार मनाया गया और इस दिन रवि नामक योग भी रहा है जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। ज्येष्ठ माह में 4 बड़े मंगल की तिथियां 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई है।